Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सुविधाओं का मोहताज नहीं होता|

सुविधाओं का मोहताज नहीं होता|

खेल खेलना सुविधाओं का, मोहताज नहीं होता,
खेल खेलना धनियों के सिर का, ताज नहीं होता।
गांव गली चौपालों से ही, प्रतिभाएं निकला करती,
खेल खेलना सत्ताधीशों का, उपकार नहीं होता।

प्रतिभाओं को मौका दे दो, इतिहास बदल देंगे,
धरती पुत्र खड़े हो जाएं तो, इतिहास बदल देंगे।
अच्छा भोजन कुछ सुविधाएं, गांव गांव पहूंचा दो,
हमको अवसर देकर देखो, इतिहास बदल देंगे।

हॉकी क्रिकेट या फुटबॉल, कबड्ड़ी में भी करें धमाल,
मेहनत से मजबूत बना तन, कुश्ती में भी करें कमाल।
खेल खेल में चोट लगे तो, हमको डर नहीं लगता है,
अपनी क्षमता बहुत घनी है, क्षमताओं पर न करो सवाल।

अ कीर्ति वर्द्धन
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ