अमर शहीद खुदीराम
--:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र "अणु"
एक छोटा बच्चा-
लड़ने लगा स्वतंत्रता संग्राम।
जानकार बताते हैं-
था उसका नाम खुदीराम।।
देख देश की दुर्दशा
पाला आजादी का नशा
और करने लगा वह-
अपने तौर पर सब इंतजाम।।
भयभीत था अंग्रेज देख आतंक
उसके नाम घोषणा कि-
जिंदा या मुर्दा का इनाम।।
देश के गद्दारों ने दिया,
उन गोरे लोगों का साथ-
और पकड़ा गया वह एक साम।।
पकड़कर उसे रखा गया,
मुजफ्फरपुर के जेल में-
करने को उसका काम तमाम।।
पर वह था बड़ा दिलेर
वंदे मातरम गाने वाला छोटा शेर
देशवासियों को दिया आजादी का पैगाम।।
आजादी के इतिहास में,
आज भी स्वर्णाक्षरों में दर्ज है-
उस अमर शहीद का नाम।।
हे अमर्त्य वीर,
करता "मिश्र अणु" सलाम।
मां भारती के लाल-
अमर शहीद खुदीराम!!
----------------------------------------
वलिदाद अरवल (बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com