Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

स्वतंत्र्यता दिवस के निमित्त राष्ट्रध्वज का मास्क बेचनेवाले ई-कॉमर्सजालस्थल तथा दुकानो पर कानूनी कार्रवाई की जाए ! - सुराज्य अभियान

स्वतंत्र्यता दिवस के निमित्त राष्ट्रध्वज का मास्क बेचनेवाले ई-कॉमर्स
जालस्थल तथा दुकानो पर कानूनी कार्रवाई की जाए ! - सुराज्य अभियान

       भारतीय राष्ट्रध्वज करोडों भारतीयों के लिए राष्ट्राभिमान का विषय हैकुछ अपवाद छोडकर उसका अन्य किसी भी बात के लिए उपयोग करना कानूनन संज्ञेय एवं अप्रतिभू (गैरजमानतीअपराध है । ऐसा होते हुए भी इस संवेदनशील विषय को गंभीरता से न लेते हुए ‘रेड-बबल’ जैसे इ-कॉमर्स जालस्थलों तथा दुकानसडक पर 15 अगस्ट के निमित्त से भारतीय राष्ट्रध्वज के रंगवाला मास्क बनाकर उनकी बडी मात्रा में बिक्री जारी है । उनपर राष्ट्रध्वज का अनादर करने के प्रकरण में अपराध प्रविष्ट कर कानूनी कार्रवाई की जाएतथा ऐसे मास्क की बिक्रीउत्पादन एवं वितरण न होइस दृष्टि से शासन तत्काल उचित कार्यवाही करेऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति के सुराज्य अभियान के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री श्रीअमित शाह से की गई ।

        राष्ट्रध्वज कोई सजावट करने का माध्यम नहीं है । इस प्रकार के मास्क का उपयोग करने पर छींकनाउसे थूक लगनावह अस्वच्छ होनातथा अंत में उपयोग के उपरांत कचरे में डालना आदि के कारण राष्ट्रध्वज का अनादर होगा । ऐसा करना ‘राष्ट्रीय मानचिन्हों का गलत प्रयोग रोकना कानून 1950’, धारा व के अनुसारतथा ‘राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971’ की धारा के अनुसार व ‘राज्य प्रतीक और नाम (अनुचित उपयोग की रोकथामअधिनियम, 1950’, इन तीनों कानून के अनुसार दंडनीय अपराध है । अतः शासन इसका कठोरता से पालन करेऐसी मांग भी निवेदन द्वारा की गई है । विगत वर्ष अरुणाचल प्रदेश सरकार ने अशोकचक्र युक्त तिरंगे के साठ हजार मास्क विद्यार्थियों में वितरित किए थे । ऐसा करना ध्वजसंहिता का उल्लंघन है । अतइस विषय में केंद्र सरकार राज्यों को मार्गदर्शक सूचना दे । वर्ष 2011 में प्रविष्ट जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मुंबई उच्च न्यायालय ने शासन को इस संदर्भ में निर्देश दिया था कि ‘शासन राष्ट्रध्वज का होनेवाला अपमान और अनादर रोके ।’ तदनुसार कार्यवाही करेंऐसी मांग समितिने ज्ञापन द्वारा की गयी है ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ