जीकेसी और कायस्थ प्रगति मंच ने दिल्ली में किया पौधारोपण
हमारे संवाददाता जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खास रिपोर्ट
जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉफ्रेंस) और कायस्थ प्रगति मंच के सौजन्य से गो-ग्रीन कार्यक्रम के तहत दिल्ली (जैतपुर) में पौधारोपण किया गया।
जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन किया और लोगों से पर्यावरण के प्रति सजग रहने को कहा।
उक्त अवसर पर जीकेसी के ग्लोबल और राष्ट्रीय महासचिव मनोज श्रीवास्तव, जीकेसी दिल्ली के अध्यक्ष ई सुनिल कुमार, सीसीसीआई के राष्ट्रीय महासचिव संदीप राज, सीसीसीआई दिल्ली के अध्यक्ष सीए विकास चन्द्रा, दिल्ली के महासचिव राजीव कांत, दिल्ली के युवा सेल के अध्यक्ष सिद्धार्थ सक्सेना, हरियाणा की अध्यक्ष रजनी श्रीवास्तव, हरियाणा के प्रभारी संजय श्रीवास्तव, गो ग्रीन दिल्ली प्रभारी नम्रता सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालाल कर्ण, दीपक भटनागर एवं कायस्थ प्रगति मंच के अध्यक्ष मनीष सक्सेना, महासचिव सुमित सक्सेना, उप सचिव सूरज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, उप कोषाध्यक्ष विर्जेष श्रीवास्तव, अनिल सिन्हा एवं उपाध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, वी के मलिक, महेष खरे आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
उक्त अवसर पर रागिनी रंजन ने 19 दिसंबर को ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन द्वारा प्रस्तावित विश्व कायस्थ सम्मेलन (उम्मीदों का कारंवा) में सबकी सहभागिता का आह्वान किया।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com