युवा क्लब के माध्यम से समाज का होता है विकास |
पवनसुत सर्वांगीण विकास केंद्र के द्वारा प्रत्येक मुहल्ले एवं गांव में एक-एक युवा क्लब की स्थापना के संकल्प के तहत ।आज पटना के चाँद pur बेला में युवा क्लव “हेल्पिंग क्लव” की स्थापना की गई इस क्लब में दस से पंद्रह युवा सदस्य रहेंगे । संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान में गांव एन मुहल्ले के हर कोने से हर वर्ग से युवक व युवतियों का चयन किया जाएगा। जो समाज सेवा की भावना के साथ अपने गांव, जिले और राज्य के साथ जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय स्तर पर भी समाजसेवा के लिए आगे आ सकें। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि युवा क्लब युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देते हुए सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तीकरण तथा दहेज प्रथा, एचआइवी, ड्रग्स व अन्य सामाजिक बुराइयों के बारे जागरूकता अभियान चलाकर समाज को जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान युवाओं द्वारा प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर असहाय लोगों के लिए खाना तैयार करवाने व बंटवाने, सामाजिक दूरी का पालन करवाने, सैनिटाइजर व मास्क बंटवाने, पीने के पानी की व्यवस्था करने तथा रक्तदान शिविर आदि में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य को पूर्ण करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायती राज, खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र व जिला प्रशासन की विभिन्न इकाइयों का सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर संस्था में सचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र, कुंदन कुमार, मंटू कुमार दीपक कुमार राजू कुमार अमित कुमार, सतीश कुमार, रोशन कुमार, सूरज कुमार, राकेश कुमार, सागर दास एवं अमित कुमार उपस्थित थे |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com