Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भारतीय जन महासभा ने 'दिव्य रश्मि' के संस्थापक सुरेश दत्त मिश्र की श्रधान्जली सभा आयोजित की |

भारतीय जन महासभा ने 'दिव्य रश्मि' के संस्थापक सुरेश दत्त मिश्र की श्रधान्जली सभा आयोजित की |

भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी की गयी  एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रशिद्ध साहित्यकार और दिव्य रश्मि के संस्थापक सुरेश दत्त मिश्र के सम्मान में एक शोक सभा का आयोजन भारतीय जन महा सभा के समस्त कार्यालयों में किया गया श्री पोद्दार ने बताया कि  पटना से प्रकाशित होने वाले प्रमुख समाचार पत्र 'दिव्य रश्मि' के संपादक एवं भारतीय जन क्रांति दल (डेमो०) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र जी के पिता सुरेश दत्त मिश्र जी  का आकस्मिक निधन दिनांक 20 अगस्त 2021 को हो गया था ।इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार  ने कहा कि श्री सुरेश दत्त मिश्र जी 85 वर्ष के थे । कहा कि कई दिनों से उनका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा था । संयोग से वे हम सभी को छोड़कर इहलोक से चले गए । उन्हों ने कहा कि इस दु:खद समाचार को जानकर भारतीय जन महासभा के लोग मर्माहत है । 
भारतीय जन महासभा के देश-विदेश के अनेक लोगो ने शोक संवेदना प्रकट कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोक संतप्त परिवार को इस वज्राघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।
‌‌
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जमशेदपुर से श्री पोद्दार के अलावे संरक्षक श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल , संतोष मिश्रा ,  कमल कुमार नरेड़ी , विमल जालान , प्रमोद खीरवाल , अरुण कुमार झा , अंजना पांडेय , प्रिया दत्ता , सुजीत कुमार ,आदित्यपुर जिला सरायकेला-खरसावां से बसंत कुमार सिंह ,नई दिल्ली से अदिति दुबे , कोलकाता से श्रीमती शालिनी सोंथालिया , सिंगापुर से श्रीमती बिदेह नंदनी चौधरी , बेंगलुरु से लाभेश जैन ,मेरठ से श्रीमती लक्ष्मी गुंसाई,मेघालय से डॉ अवधेश कुमार अवध , नागपुर से श्रीमती अनुसूया अग्रवाल ,रानीगंज (प० बंगाल) से गणेश भरतिया  एवं अन्य के नाम सम्मिलित हैं । 

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ