मौसम बड़ा सुहाना है
सावन का मौसम
बड़ा सुहाना,
बूंदाबांदी में घूमना
भुट्टे खाना दोस्तों संग
खेलना बड़ा मजा आताहै।
कागज की नाव
बच्चों की छपा छप
काले बदरा फिर रिमझिम फुहार ,
मन कलरव करने लगा
मंदिरों में बजते शंख
हर हर महादेव देव की गूंज
धूप के साथ बारिश
वाह ! मौसम बड़ा सुहाना है
जी करता, निहारती रहूं
रवि और बरखा के मिलन को।
याद आ गया खुद का
प्रियतम से प्रथम मिलन,
यूं ही बूंदाबांदी संग
रिश्ते की शुरुआत हुई
याद आते हुए मीठे पल,
होठों पर मुस्कुराहट छाई
प्रफुल्लित हुआ रोम-रोम
यादें हो गई ताजा
इस सुहाने मौसम में
मौसम बड़ा सुहाना है।
धन्यवाद
अंशु तिवारी पटना
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com