राज्यपाल से भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की
महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान से आज राजभवन पहुँचकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल के सचिव श्री राॅबर्ट एल॰ चोंग्थू भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने मुलाकात के क्रम में प्रशिक्षु अधिकारियों से ईमानदारी, संवेदनशीलता और निष्ठा के साथ कार्य करने तथा समाज के गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को विकास की मुख्यधारा मेें लाने हेतु सभी आवश्यक प्रयास करने को कहा। उन्होंने उनसे कहा कि लोगों की समस्याओं और वास्तविकताओं
की जानकारी प्राप्त करने तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु
जन प्रतिनिधियों के साथ संवाद एवं उनसे पर्याप्त सहयोग लेना श्रेयस्कर होता है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों के इस दल में
श्री श्रेष्ठ अनुपम, श्री प्रदीप सिंह, सुश्री चंद्रिमा अत्रि, सुश्री अनुपमा सिंह, श्री श्रीकांत कुण्डलिक खांडेकर, श्री कुमार निशांत विवेक, श्री अभिषेक पलासिया एवं श्री सेधु माधवन एस॰ शामिल थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com