नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित फोटो एक्सपो में बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
कोरोना के प्रतिबंधों के बाद ये साल का पहला आयोजन था जिसमे बिहार के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। ये गौरतलब है के आने वाले अक्टूबर 21से 23 तक बिहार के अपने फोटो वीडियो एक्सपो का आयोजन होना है जिसमे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नामचीन फोटो वीडियो प्रोडक्टस की कंपनियां बिहार में अपने प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करेंगी।बिहार एक्सपो के समन्वयक मुदासर सिद्दीकी ने बताया के कोरोना काल की बंदी के बाद इस वर्ष फिर से बिहार में फोटो वीडियो एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। कोविड के नियमों के अनुसार इसका आयोजन पटना के ज्ञान भवन में होगा ।
बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के आयोजक राकेश तिवारी ने कहा के इस एक्सपो के आयोजन से कोरोना के कारण बंद पड़े फोटो वीडियो इंडस्ट्री में उम्मीद की लहर दौड़ गयी है। मौके पे बिहार फोटग्राफर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com