Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जिवितपुत्रिका(जितिया)व्रत निर्णय।

जिवितपुत्रिका(जितिया)व्रत निर्णय।

आचार्य मनोज कुमार मिश्र"पद्मनाभ"।
विरंचिनारायण मंदिर, ब्राह्मणीघाट, गया।
************************
पुत्र के दीर्घायुष्य(लम्बी उम्र)के लिए सभी माताएं वर्ष मे एक बार जिवितपुत्रिका व्रत करतीं हैं।जो इस बार दिनांक 28/9/2021दिन मंगलवार को नहाय खाय करके उसी दिन रात्रि मे सुबह 4 बजे के पहले सरगही कर सकती हैं।इसमे कोई संदेह नही है।उसके बाद दिनांक 29/9/2021बुधवार को व्रत करेंगी।और दिनांक 30/9/2021दिन गुरुवार को सुबह सूर्योदय के बाद कभी भी व्रत का पारण कर सकती हैं। इस बार जितिया व्रत मे कोई भेद भाव नही है। वराणसी पंचांग के अनुसार सभी माताएं इसी प्रकार बताए गये समयों पर ही व्रत करेंगी तो उनके लिये व्रत अच्छा फलदायी होगा।क्योंकि शास्त्रों एवं जिवित पुत्रिका व्रत कथा में भी लिखा हुआ है कि जिस दिन सूर्योदय काल में अष्टमी तिथि हो,उसी दिन जिवित पुत्रिका व्रत करना चाहिए।और नवमी मे पारण करना चाहिए,तो इसबार शुद्ध एवं उदयकालीन अष्टमी तिथि दिनांक 29/9/2021 दिन बुधवार को ही मिल रहा है इसलिए ये जितिया व्रत इसी दिन करना शुभ पुण्य फलदायी होगा।इस बार का तिथियों का समय इस प्रकार है.......दिनांक 28/9/2021दिन मंगलवार को सुबह उदयकालीन सप्तमी तिथि है।और ये शाम मे 3 बजकर 5 मिनट तक है।उसके बाद अष्टमी तिथि आ रही है जो रात्रिपर्यंत और अगले दिन शाम 4 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। लेकिन शास्त्रों एवं जिविततपुत्रिका व्रत कथा के अनुसार सप्तमी विद्धा अष्टमी व्रत नही करना चाहिए।इसीलिए मेरी मान्यता है कि इस दिन व्रत न करके अगले दिन व्रत करें यानि दिनांक 29/9/2021 दिन बुधवार को शुद्ध अष्टमी तिथि सूर्योदय काल से लेकर शाम 4 बजकर 54 मिनट तक है।इस लिए सभी माताएं इसी दिन जिवित पुत्रिका व्रत करें। उसके बाद अगले दिन सुबह से ही नवमी तिथि आ जायगी और अगले दिन यानि दिनांक 30/9/2021 दिन गुरुवार को सुबह सूर्योदय के बाद दिन भर नवमी तिथि रहेगी । इस लिए आप सभी माताएं कभी भी व्रत का पारण कर सकती हैं।इससे सभी माताओं के पुत्र सदा सर्वदा के लिए दीर्घायु रहेंगे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ