Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आओ नमन करें हम उनको

आओ नमन करें हम उनको

आओ नमन करें हम उनको,
रचा जिसने संसार,
पाल रहा वहीं हम सबको,
बाँट रहा जग में प्यार।
      आओ नमन करें हम...।

रहने को दी धरती उसने,
जीने को आहार
जीवन में दिया हर रंग उसने,
दिया बुद्धि,विवेक,सद्विचार।
     आओ नमन करें हम...।

नहीं किया भेदभाव किसी से,
नहीं किया दुर्व्यवहार,
हम सब हैं उसी की रचना,
हैं उसके परिवार।
     आओ नमन करें हम...।

उसके सिवा मेरा कोई नहीं जग में,
नहीं कोई नाते,रिश्तेदार,
वही है अब सबकुछ मेरा,
बाकी सब बेकार। 
     आओ नमन करें हम...।
       -----000----
           अरविन्द अकेला
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ