Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मौन हूं, पर गूंगा नहीं हूं

मौन हूं, पर गूंगा नहीं हूं

मौन हूं, पर गूंगा नहीं हूं,
शीतल हूं पर जल नहीं हूं।
ठंडा बर्फ सा- तासीर गर्म,
अंजान हूं पर अंधा नहीं हूं।

खामोशी को कमजोरी माना,
विनम्रता को कमजोरी जाना।
कोशिशें अपनी रिश्ते बचाना,
मेरे त्याग को कमजोरी ठाना।

खोल दूं पल में सभी की साजिशें,
उधेड़ दूं दिल में छिपी ख्वाहिशें।
जानता हूं सब कुछ जो चल रहा,
पाप की किसके दिलों में रिहाईशें।

अ कीर्ति वर्द्धन
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ