मौन हूं, पर गूंगा नहीं हूं
मौन हूं, पर गूंगा नहीं हूं,
शीतल हूं पर जल नहीं हूं।
ठंडा बर्फ सा- तासीर गर्म,
अंजान हूं पर अंधा नहीं हूं।
खामोशी को कमजोरी माना,
विनम्रता को कमजोरी जाना।
कोशिशें अपनी रिश्ते बचाना,
मेरे त्याग को कमजोरी ठाना।
खोल दूं पल में सभी की साजिशें,
उधेड़ दूं दिल में छिपी ख्वाहिशें।
जानता हूं सब कुछ जो चल रहा,
पाप की किसके दिलों में रिहाईशें।
अ कीर्ति वर्द्धन
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com