हिन्दू जनजागृति समिति की ‘चर्चा हिन्दू राष्ट्र की’ परिसंवाद माला में
लखनऊ - वर्तमान में भारतीय मुसलमानों द्वारा केवल मांस ही नहीं, अपितु प्रत्येक पदार्थ एवं वस्तु इस्लाम के अनुसार वैध अर्थात 'हलाल' होने की मांग की जा रही है । उसके लिए विविध प्रतिष्ठानों को 'हलाल सर्टिफिकिट (प्रमाणपत्र)' लेना अनिवार्य किया जा रहा है । इसके द्वारा धार्मिकता के आधार पर चलार्इ जानेवाली 'इस्लामी अर्थव्यवस्था' अर्थात 'हलाल इकॉनॉमी' अत्यधिक धूर्तता से धर्मनिरपेक्ष भारत में लागू की गयी है । यह 'हलाल अर्थव्यवस्था' क्या है ?, कौन कौन से पदार्थ 'हलाल' के रूप में बेचे जाते हैं ?, कौन कौन से उद्योग 'हलाल सर्टिफिकेशन' की बलि चढे हैं ? इसमें सरकार के कौन कौन से विभाग सहभागी होकर 'हलाल प्रमाणित' वस्तुएं बेचते हैं ?, 'हलाल अर्थव्यवस्था' के कारण अन्य व्यवसायियों पर क्या परिणाम होता है ?, 'हलाल सर्टिफिकिट' लेने के लिए कार्यरत तंत्र सरकारी है अथवा निजी ?, 'हलाल अर्थव्यवस्था' से मिलनेवाले पैसे का उपयोग निश्चित रूप से किन कारणों के लिए किया जाता है ?, इन एवं एेसे अनेक प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए ‘हिन्दू जनजागृति समिति' द्वारा 'चर्चा हिन्दू राष्ट्र की' इस परिसंवाद माला में 'हलाल सर्टिफिकेशन : एक आर्थिक जिहाद' इस विषय पर'विशेष संवाद'आयोजित किया गया है ।
इस 'विशेष संवाद' में 'झटका सर्टिफिकेशन एथॉरिटी' के चेयरमन श्री. रवी रंजन सिह, 'विवेकानंद कार्य समिति' के अध्यक्ष श्री.नीरज अत्री, इस विषय के अभ्यासक तथा ' हिन्दू जनजागृति समिति ' के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री.रमेश शिंदे सम्मिलित होनेवाले हैं । यह कार्यक्रम दिनांक 18 दिसंबर 2021 को सायंकाल 7 बजे समिति के 'HinduJagruti.org' इस जालस्थल पर, 'HinduJagruti' इस 'यू-ट्यूब चैनल' पर एवं '@HinduJagrutiOrg' इस ट्वीटर हैंडल पर सब देख सकते हैं । हिन्दू समाज यह कार्यक्रम अवश्य देखे । जिससे वह समझ पाएं कि क्या वे हलाल प्रमाणित पदार्थ-वस्तुएं तो नहीं ले रहे हैं । इस कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रसार करें, एेसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तरप्रदेश एवं बिहार के समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने किया है ।
आप यह कार्यक्रम निम्नांकित लिंक पर देख सकते हैं !* Twitter.com/HinduJagrutiOrg
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com