Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हृदय से उत्पन्न शब्द का द्योतक

हृदय से उत्पन्न शब्द का द्योतक 

 मुजफ्फरपुर (बिहार ) । हृदय से उत्पन्न शब्द कविता है । नागरिक मोर्चा , अखिल भारतीय आदित्य परिषद एवं श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट मुजफ्फरपुर द्वारा भगवान लाल स्मारक भवन मुजफ्फरपुर के सभागार में नटवर साहित्य परिषद की 193 वी मासिक कवि सम्मेलन एवं हिंदी पखवारा सम्मान समारोह में साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि कविता का संबंध हृदय की आंतरिक भाव और वाह्य पक्ष का द्योतक है ।कविता को मर्मस्पर्शी बनाने में सार्थक ध्वनि समूह का बड़ा महत्व है। कवि की कल्पना शब्दों के सार्थक और उचित प्रयोग द्वारा ही साकार होती है। अपनी हृदयगत भावनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए कवि भाषा की अनेक प्रकार से योजना करता है । शब्द शक्ति, शब्द गुण, अलंकार लय तुक छंद, रस, चित्रात्मक भाषा के सहारे कविता का सौंदर्य संसार आकार ग्रहण करता है। लय और तुक कविता को सहज गति और प्रवाह प्रदान करते हैं। लयात्मकता कविता को संगीतमय और गेय बनाती है कविता आत्मा के तारों को झंकृत कर अलौंकिक आनन्द प्रदान करती है। कवि की आत्मा का नाद ही लय रूप में छन्दों में प्रतिष्ठित कर भावों की तीव्रता प्रदान करता है। अर्थ की प्रतीकों के माध्यम से प्रतीति होती है। व्यंजना शब्द शक्ति से व्यंग्यार्थ का बोध होता है। वीभत्स, अद्भुत और शान्त नौ प्रमुख रस हैं। इनमें श्रृंगार को रसराज कहा गया है। कविता हृदय की तीव्रतम अनुभूतियों की सहज अभिव्यक्ति है। हिंदी को बढ़ावा देने , साहित्य जगत में सराहनीय योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक को हिंदी पखवारा के अवसर पर कलाम के जादूगर महान साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी रामवृक्ष वेनिपुरी सम्मान पत्र 2021 से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर अखिल भारतीय आदित्य परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट अंजनी कुमार पाठक , नागरिक मोर्चा के उपाध्यक्ष वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार उषा किरण श्रीवास्तव ,वरिष्ठ समाजसेवी एवं कवि अशोक कुमार अभिषेक ,डॉ . विजय शंकर मिश्र ,सुमन कुमार मिश्र एवं सत्येन्द्र कुमार सत्येन आदि ने राष्ट्रीय बेटी दिवस , हिंदी कविता प्रस्तुत कर हिंदी के विकास पर कविता पाठ कर श्रोताओं को उत्साहित किया । समारोह का मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा द्वारा समारोह का उद्घाटन किया गया । कलम के जादूगर रामवृक्ष वेनिपुरी स्मृति सम्मान समारोह में हिंदी के साहित्यकारों और कवियों को सम्मानित किया गया ।अभिषेक ,डॉ . विजय शंकर मिश्र ,सुमन कुमार मिश्र एवं सत्येन्द्र कुमार सत्येन आदि ने राष्ट्रीय बेटी दिवस , हिंदी कविता प्रस्तुत कर हिंदी के विकास पर कविता पाठ कर श्रोताओं को उत्साहित किया । समारोह का मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा द्वारा समारोह का उद्घाटन किया गया । कलम के जादूगर रामवृक्ष वेनिपुरी स्मृति सम्मान समारोह में हिंदी के साहित्यकारों और कवियों को सम्मानित किया गया । डॉ नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी द्वारा स्वागतभाषण , कवि डॉ . जगदीश शर्मा ,की कविता पाठ की गई ।वरिष्ठ कवि गीतकार डॉ . विजय शंकर मिश्र ,डॉ जगदीश शर्मा , डॉ . नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी एवं साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक को सम्मानित किया गया ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ