Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

उठाता रहूंगा

उठाता रहूंगा

     --:भारतका एक ब्राह्मण.
       संजय कुमार मिश्र"अणु"
जहाँ पर लोग,
अपनी बात,
खुलकर न कह पाते हों-
वहाँ मैं तेरी हर बात रखूंगा।।
और जब तक,
उचित समाधान न मिलेगा-
तब तक मैं प्रश्न उठाता रहूंगा।।
जहाँ कहीं होगा शोषण,
लूट पाटकर सारा पोषण-
मैं आवाज दे जगाता रहूंगा।।
तुम साथ देना न देना,
इससे मुझे नही है लेनादेना-
पर तुम्हारे हक के लिए लडूंगा।।
डरे,सहमे और हताश लोग,
भावी जीवन के हैं रोग-
तेरे हित सटीक उपचार करुंगा।।
शोषण,दमन,उत्पीड़न के खिलाफ,
जब तक नहीं होगा इंसाफ-
भले फांसी चढना पडे तो चढूँगा।।
पर वहां मैं-
तेरी हर बात रखूंगा तो रखूंगा।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ