उठाता रहूंगा
--:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र"अणु"
जहाँ पर लोग,
अपनी बात,
खुलकर न कह पाते हों-
वहाँ मैं तेरी हर बात रखूंगा।।
और जब तक,
उचित समाधान न मिलेगा-
तब तक मैं प्रश्न उठाता रहूंगा।।
जहाँ कहीं होगा शोषण,
लूट पाटकर सारा पोषण-
मैं आवाज दे जगाता रहूंगा।।
तुम साथ देना न देना,
इससे मुझे नही है लेनादेना-
पर तुम्हारे हक के लिए लडूंगा।।
डरे,सहमे और हताश लोग,
भावी जीवन के हैं रोग-
तेरे हित सटीक उपचार करुंगा।।
शोषण,दमन,उत्पीड़न के खिलाफ,
जब तक नहीं होगा इंसाफ-
भले फांसी चढना पडे तो चढूँगा।।
पर वहां मैं-
तेरी हर बात रखूंगा तो रखूंगा।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com