Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कर्म सनातन

कर्म सनातन

     ---:भारतका एक ब्राह्मण.
        संजय कुमार मिश्र "अणु"
----------------------------------------
रहती है आशा में,
पूर्वज की मृतात्माऐं-
कि मेरा होगा तर्पण।।
      जिसको बढाने में,
     जीवन लूटा दिया-
     वह करेगा समर्पण।।
यही सोचकर वे,
पितृ-तीर्थ में आते हैं-
लालायित पाने को अर्पण।।
        हम आज जो कुछ हैं,
        वह पूर्वजों का देन है-
        ये रोम-रोम कण-कण।।
चलो मिलकर,
करने पूर्वजों का उद्धार-
है बीत रहा मुहूर्त क्षण-क्षण।।
           पूर्वजों का श्राद्घ,
           और देवताओं का पूजन-
           सज्जनों की सेवा,
           है ये कर्म सनातन।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ