देश के थे सरदार
---------------------------
कर रहा हूँ नमन उस लौहपुरुष को ,
जो देश के थे सरदार,
देश को बांधा एकसूत्र में,
काम किये अनुपम,असरदार ।
गर होते ये पधानमंत्री हमारे,
नहीं करते विभाजन स्वीकार,
नहीं झेलता देश दंश इतना,
नहीं करता चीन प्रहार।
रहेगी तेरी विश्व में जय जय,
जबतक रहेगा यह सूर्य, संसार ,
रहोगे तुम हमसब के दिलों में।
करते रहेंगे हमसब तुम्हें प्यार।
------000-----
अरविन्द अकेला
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com