Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आज मन मेरा मचल गया

आज मन मेरा मचल गया

आज मन मेरा मचल गया एकबार फिर से,
किसी नाजनी पर आ गया दिल एकबार फिर से।

हसरतें थी उनसे मिलने की सिर्फ एक बार,
आज हो गया दीदार उनका एकबार फिर से।

सोचा नहीं था विछड कर मिलेंगे फिर कभी,
मेरे अंजुमन में वे आये एकबार फिर से।

खत्म होगा यह पतझड़   आयेंगे अच्छे दिन,
आयेगी मेरे जीवन में बहारें एकबार फिर से।

मेरा दिल भी अजीब है,नटवरलाल तरह,
कौन जाने किस पर हो जाये फिदा एकबार फिर से।

कब तक रहूंगा इस जहाँ में मैं तन्हा अकेला,
आओ बसायें अपनी जिंदगी एकबार फिर से।
       ------000------
          अरविन्द अकेला
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ