थाना अध्यक्ष के ठिकानों पर आर्थिक अपराध पुलिस की छापामारी।
वरीय पत्रकार श्याम नाथ श्याम की खबर
पटना,30 अक्टुबर।राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना के थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा के राजधानी पटना सहित उनके पैतृक गांव सारण के मकर में आर्थिक अपराध पुलिस ने एक साथ की छापामारी । आय से अधिक संपत्ति का है मामला । गौरतलब है कि स्पेक्टर कमलेश इसके पूर्व बख्तियारपुर के थाना अध्यक्ष थे और हाल ही में उन्हें पटना के जक्कनपुर थाना का थाना अध्यक्ष बनाया गया था ।जक्कनपुर की तत्कालीन थानेदार मुकेश कुमार वर्मा को बख्तियारपुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध पुलिस ने आर्थिक अपराध थाना में इसी महीने के 29 अक्टूबर को इंस्पेक्टर कमलेश शर्मा के विरुद्ध कांड संख्या 22/2021 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 संशोधित 2018 की धारा 13 (2)एवम 13(1)(b) के तहत मामला दर्ज किया था। आज न्यायालय से सर्च वारंट मिलने के बाद आर्थिक अपराध पुलिस ने जक्कनपुर थाना भी छापामारी के उनके आफिस की तलाशी ली।थानाध्यक्ष के पटना स्थित श्रेया अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 104 और उनके पैतृक गांव मकेर में एक साथ हुई छापामारी में बरामद सामानों की जांच पड़ताल चल रही है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com