आओ मिलकर दीप जलाएं
आओ मिलकर दीप जलाएं
मन मंदिर के आंगन में
आस्था प्रेम सद्भाव जगाए
खुशियां फैलाए जग में
लक्ष्मी जी की कृपा बरसती
पल-पल आठो याम रहे
खुशहाली जग में छाए
संपन्न का सुख धाम रहे
धन वैभव भंडार भरे मां
घर-घर उजियारा छाये
खुशहाली भरा जीवन हो
चेहरे पर खुशियां आये
उल्लास भरा कोना कोना
खिलते सुन्दर भाव रहे
अटूट रहे विश्वास प्रेम का
भरे खुशहाली से गांव रहे
सदा महकता घर आंगन हो
आलोकित जीवन सारा
अमन चैन की लहरों में
लहराये निज राष्ट्रधारा
भाईचारा प्रेम की ज्योति
घट घट में जलती जाए
दिवाली का पावन उत्सव
आओ मिलकर दीप जलाएं
पावन उज्जवल किरणों में
नैतिकता को चमकाए
ऊंची सोच ऊंचे विचार रख
हम मानवता धर्म निभाए
रमाकांत सोनी नवलगढ़
जिला झुंझुनू राजस्थान
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com