चिकित्सक की लापरवाही पूर्ण रवैये से प्रसव पीडिता चंचला मिश्रा की गई जान । साशाब्रा महासंघ ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ दिया धरना।
झारखण्ड ब्यूरो श्रीनिवास सिंह की खास खबर |
गिरिडीह सदर अस्पताल के चैताडीह स्थित मातृ सेवा शाखा में गिरिडीह जिला स्थित रानीडीह के श्री गुलाब मिश्र की पत्नी चंचला देवी को प्रसव हेतु भर्ती दिनांक 28.10.2021 को कराया गया। वहां की महिला चिकित्सक ने ऑपरेशन की बात कर रुपए जमा करने को कहा। गुलाब मिश्र ने थोड़ा बहुत पैसा जमा किया। इस कारण चिकित्सक ने सम्यक चिकित्सा में लापरवाही कर दी और गर्भवती महिला की जान चली गई। यह सूचना मिलते ही ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में महासंघ के गणमान्य सदस्यों ने अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ धरना दिया और न्याय की मांग करने लगे तथा उपायुक्त को सारे मामले से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दूरभाष पर अवगत कराया,जिसपर उपायुक्त के द्वारा सारे मामले एवं वस्तुस्थिति की स्वयं संज्ञान लेकर उचित कार्यवाई का भरोषा दिलाया।साथ ही परिजन अस्पताल प्रबंधन के इस लापरवाही के खिलाफ उपायुक्त गिरिडीह एवं थाना पचम्बा को आवेदन दिया । राष्ट्रीय अध्यक्ष की सक्रियता से जिला प्रशासन हरकत में आई और उपायुक्त ने इस मामले की जांच का आदेश दिया तथा अस्पताल परिसर में उपस्थित महासंघ के पदाधिकारियों एवं परिजन से वार्तालाप हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से आस्वस्त कर मृतका के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता प्रदान करने एवं दोषियों पर कार्यवाई का आश्वासन दिया।धरना स्थल महासंघ के पदाधिकारियों के पूर्व विधायक,पंचायत पदाधिकारी के अवाला काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com