त्यौहारों का मौसम
त्योहारों का देश हमारा
जन-जन खुशी मनाते
वर्ष भर हंसी खुशी से
त्योहारों के मौसम आते
जगमग दीप जले दिवाली
लबों पर खुशियां छा जाती
रोशन राष्ट्र का कोना कोना
घर-घर में खुशहाली आती
होली का त्यौहार हमारा
भाईचारा सद्भाव मेला
रंगों का पावन पर्व है
त्योहार यह अलबेला
नवरात्रि दुर्गा पूजा से
भाव भक्ति जग जाती
मां शक्ति के श्री चरणों में
दुनिया सारी झुक जाती
जन्माष्टमी श्री कृष्ण का
जन्म दिवस जब आता
वृंदावन सा पावन हृदय
जन जन का हो जाता
शिवरात्रि शिव की पूजा
लगता शिव भक्तों का मेला
हर हर महादेव स्वर गुंजे
भक्ति में जनमानस रेला
वसंत पंचमी पर्व हर्ष का
सब कलमकार मनाते
सरस्वती मां की पूजा कर
शब्द ज्ञान के मोती पाते
मकर संक्रांति त्यौहार तीर्थ
सदा सौभाग्य कमाने वाला
दान पुण्य का पर्व पावन
विमल भाग्य बनाने वाला
भाई बहन का त्यौहार राखी
कच्चे धागों का बंधन
गोपाष्टमी गौ माता की सेवा
जिनके चरण है पावन चंदन
सावन भादो आषाढ़ कार्तिक
वैशाखी की छटा सुहानी
पूरे साल त्योहार मनाते
और बांटते हम गुड़धानी
रमाकांत सोनी नवलगढ़
जिला झुंझुनू राजस्थान
रचना स्वरचित मौलिक है
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com