Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सुब्बाराव द्वारा संचालित सद्भावना यात्रा गया पहुंची

सुब्बाराव द्वारा संचालित सद्भावना यात्रा गया पहुंची

आदरणीय सुब्बाराव द्वारा संचालित सद्भावना यात्रा गया पहुंची जिसका नेतृत्व प्रख्यात गांधीवादी अशोक भारत कर रहे थे ।इसमें 14 बच्चे एवं 12 बच्चियां थीं। विभिन्न विद्यालयों के 4 शिक्षक इनका मार्गदर्शन कर रहे थे। गया नगर में माड़नपुर स्थित महाबोधि विद्यालय ने इनका स्वागत किया और इनके आवासन भोजन की व्यवस्था की । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ सुदर्शन शर्मा ने की एवं संबोधन विज्ञान के चमत्कार को जीवन में उतारने वाले प्रख्यात विज्ञान शिक्षाविद डॉ देवेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने अपनी वक्तृता में छात्रों को विज्ञान के महत्व पर अपना आचरण बनाने की बात की । उन्होंने  कहा कि विज्ञान और अध्यात्म के समन्वय से जीवन पूर्ण होता है। नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद तिवारी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए गया के इतिहास पर प्रकाश डाला और एक विशेष आचरण संहिता अपनाने की बात की।यात्रा में साथ आए डॉक्टर नीलेश भारती एवं पुरुषोत्तम सिंह ने इस यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला ।स्थानीय कार्यक्रम प्रस्तुति में विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर इंजीनियर रवि अवतंस जिनके नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम चल रहा था, ने विद्यालय के इतिहास और युवाओं के रचनात्मक कार्यों की विवेचना करते हुए कहा कि युवा देश होता है।  युवाओं से ही देश को जाना -माना जाता है ।युवा कल के भारत के  कर्णधार नहीं, बल्कि आज के भारत के कर्णधार हैं ।युवाओं को अखंड भारत के प्रति प्रचंड शक्ति होनी चाहिए और भक्ति होनी चाहिए । डीएवी रोटरी कैंपस विद्यालय के हिंदी की  शिक्षिका अर्चना प्रज्ञा ने बच्चियों को बालिकाओं को आगे बढ़कर ऐसे राष्ट्रहित के कार्यक्रमों में भाग लेने की बात की उन्होंने कहा की गाड़ी की गति के लिए दोनों पहियों को समान होना आवश्यक है। गया के प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ सच्घिदान्द प्रेमी ने इस यात्रा के प्रयोजन के साथ गया के महत्व को जोड़ते हुए बच्चों को कहा कि आप यहां आए हैं और इतने विद्वानों का ज्ञान आपको मिल गया है ,इसलिए आप जाकर ऐसा व्यवहार करेंगे जो दूसरों से अलग लगे ।अशोक भारत जी ने नारे के साथ उद्घोष किया- नफरत की दीवारें तोड़ो -एक-एक कर भारत जोड़ो! यात्रा के बच्चों ने कई तरह के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी इस अवसर पर अशोक कुमार किरण कुमारी नेहरू युवा केंद्र के मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।अशोक कुमार नेहरू युवा केंद्र के सुरेंद्र प्रसाद तिवारी , मुकेश कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ