नीतीश ने दिया सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में की इतनी बढ़ोत्तरी
पटना नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक ख
त्म हुई. इस मीटिंग में 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. बैठक में सरकार ने 750 एंबुलेंस खरीद की मंजूरी दे दी है. छठे केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार अपुनरीक्षित वेतनमानध्पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों, पेंशन भोगियोंध्पारिवारिक पेंशन भोगियों को 1-7-2021 के प्रभाव से 189 प्रतिशत के स्थान पर 196 प्रतिशत महंगाई भत्ते की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
त्म हुई. इस मीटिंग में 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. बैठक में सरकार ने 750 एंबुलेंस खरीद की मंजूरी दे दी है. छठे केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार अपुनरीक्षित वेतनमानध्पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों, पेंशन भोगियोंध्पारिवारिक पेंशन भोगियों को 1-7-2021 के प्रभाव से 189 प्रतिशत के स्थान पर 196 प्रतिशत महंगाई भत्ते की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
सरकार ने पटना में प्रस्तावित नए बस स्टैंड निर्माण के लिए बिहटा अंचल के कन्हौली में कुल 50 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए दो सौ सत्रह करोड़ छियालिस लाख चालीस हजार 21746.40 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है. वहीं, बिहटा के नजदीक कन्हौली में बनने वाले बस स्टैंड के लिए 217 करोड़ रूपये की मंजूरी दे दी गई, ये 50 एकड़ में बस स्टैंड बनकर तैयार होगा. इसके अलावा सारण के पहलेजा का और वैशाली का कुछ हिस्सा अब पटना क्षेत्र में आएगा।
अनुसूचित विभाग के लिए बिहार ने अपने हिस्से से सभी राशि को दी मंजूरी दी गई. योजना के तहत 50-50 केंद्र और राज्य सरकार का हिस्सा होता है।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com