Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

उपराष्ट्रपति पर आरोप लगाने वाली चीनी टेनिस प्लेयर सुरक्षित

उपराष्ट्रपति पर आरोप लगाने वाली चीनी टेनिस प्लेयर सुरक्षित

बीजिंग। चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआई इन दिनों चर्चा में हैं। 2 नवंबर को पेंग शुआई ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर पर लंबा पोस्ट लिखकर पूर्व उपराष्ट्रपति झांग गाओली के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। उसके बाद से लगभग तीन सप्ताह तक वह कथित तौर पर लापता हो गईं। उनकी अनुपस्थिति ने व्यापक चिंता पैदा कर दी थी। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और सरकारों ने चीन से कहा था कि वह इस बात का सबूत दें कि पेंग शुआई सुरक्षित हैं। वे सुरक्षित बतायी जा रही हैं। 34 साल की पेंग शुआई चीन की ऐसी पहली टेनिस खिलाड़ी हैं, जो टेनिस रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान तक पहुंची हैं। महिला टेनिस संघ ने फरवरी 2014 में डबल्स स्पर्धा में उन्हें नंबर 1 की रैंकिंग दी थी, क्योंकि उन्होंने बीते साल विंबलडन का खिताब जीता था। बाकी प्रतियोगिताओं में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी। पेंग शुआई का जन्म 8 जनवरी 1986 को हुनान प्रांत के शंगटन में हुआ था। उनके पिता पंग जीजम एक पुलिसकर्मी थे और उनकी मां का नाम संग बींग था। आठ साल की उम्र में ही पंग शुआई ने टेनिस खेलना शुरू कर दिया था और इसके लिए उन्हें उनको चाचा ने प्रेरित किया था जो कि चीन के प्रसिद्ध टेनिस कोच थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ