एलन मस्क ने दिया अमेरिका मंे भारतीय प्रतिभा का नारा
वॉशिंगटन। पराग अग्रवाल को ट्विटर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए जाने के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को अमेरिका में भारतीय प्रतिभाओं का नारा दिया। मस्क ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय प्रतिभा से अमेरिका को बहुत लाभ हुआ है! मस्क ने यह बात आइरिश कंपनी स्ट्राइप के सीईओ पैट्रिक कोलिसन के उस ट्वीट के जवाब में लिखा जिसमें उन्होंने लिखा था कि कैसे भारतीय मूल के लोग अब माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और आईबीएम जैसी शीर्ष तकनीकी कंपनियों में शिखर पर हैं। 37 वर्षीय अग्रवाल से पहले गूगल-पैरेंट अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला जैसे भारतीय मूल के लोग यूएस बेस्ड बड़ी टेक कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं। सोमवार 29 नवम्बर को ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने कंपनी छोड़ने की घोषणा की थी। डोर्सी ने डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद के हंगामे के समय सोशल नेटवर्क का संचालन किया और 2020 में एक सक्रिय निवेशक की बेदखल बोली से बचे। अग्रवाल ने ऐसे समय में ट्विटर की बागडोर संभाली है जब कंपनी विकास की ओर बढ़ना चाहती है और बोलने की आजादी की लड़ाई से दूर रहना चाहती है। उन्होंने साल 2011 में ट्विटर जॉइन किया था और 2017 में वे मुख्य तकनीकी अधिकारी बने। कर्मचारियों को अपने संदेश में डोर्सी ने कहा कि पराग अग्रवाल हर महत्वपूर्ण निर्णय के पीछे रहे हैं और कंपनी को बदलने में मदद की है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com