Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

एयरटेल के प्री पेड पैक में वृद्धि होगी

एयरटेल के प्री पेड पैक में वृद्धि होगी

भारती एयरटेल ने सभी प्रीपेड पैक में औसत 20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा करने का ऐलान किया, जिससे करीब दो साल की अनिश्चितता के बाद उद्योग-केंद्रित कीमत वृद्धि की शुरुआत को बढ़ावा मिलने की संभावना है। विभिन्न बैठकों में सरकार ने इस कदम के लिए दूरसंचार कंपनियों को प्रोत्साहित किया था, खासकर दूरसंचार उद्योग के लिए राहत पैकेज की घोषणा किए जाने के बाद। यह माना जा रहा है कि उद्योग आधारित दर वृद्धि की जरूरत की सार्वजनिक तौर पर घोषणा कर चुकी वीआईएल और रिलायंस जियो (जिसे इस तरह के कदम को लेकर कुछ आशंकाएं थीं) भी इस इस राह पर आगे बढ़ेंगी। दूरसंचार कंपनियों का कहना है कि आपको अगले 18-24 महीनों में और दर वृद्धि के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि इससे 300 रुपये का एआरपीयू लक्ष्य है, जो ऐसा मानक है जिसे लेकर सुनील मित्तल सार्वजनिक तौर पर बात कर चुके हैं। उद्योग द्वारा पिछली बड़ी दर वृद्धि उद्योग द्वारा दिसंबर 2019 में की गई थी, और तब सभी प्रमुख कंपनियों - भारती एयरटेल, रिलायंस जियो तथा वोडाफोन आइडिया ने 20-25 प्रतिशत तक की दर वृद्धि की थी। विश्लेषकों के अनुसार, कंपनी का करीब 80 प्रतिशत राजस्व प्रीपेड से आता है, और इस दर वृद्धि से एयरटेल का एआरपीयू वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में करीब 185 रुपये बढ़ेगा। अतिरिक्त दर वृद्घि से कंपनी का एबिटा 7,000 करोड़ रुपये (एबिटा में 13.5 प्रतिशत की वृद्धि) तक बढने में मदद मिलेगी। वीआईएल के मामले में, समान वृद्घि से उसका एआरपीयू बढ़कर 127 रुपये (18 रुपये की वृद्धि) हो जाएगा। अतिरिक्त एबिटा 4,000-4,200 करोड़ रुपये होगा। वीआईएल के लिए दूरसंचार पैकेज से मिलने वाला लाभ चुनौतियों से उबारने और फिर से कंपनी को पटरी पर लाने में मददगार होगा। जियो के मामले में, कंपनी अतिरिक्त 25 प्रतिशत (9,500 रुपये-10,000 रुपये) की एबिटा वृद्घि दर्ज करेगी और उसका एआरपीयू 180 रुपये पर पहुंच जाएगा। हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ