Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अब पछताये क्या होत है

अब पछताये क्या होत है 

राधेश्याम की बिटिया पुष्पा अपने माता-पिता एवं भाई भौजाई से हाथापाई करके घर से निकलकर चली गई और इसी शहर में कहीं डेरा लेकर अलग रह रही है।
उपरोक्त बातें दिलदार नगर की आठ- दस महिलायें आपस में खुसर-फुसर कर रही थीं।
लता ने सुषमा से कहा जानती हो नेहा की माई 'पुष्पा बहुत मनबढू लड़की है वह ससुराल में भी अपने सास-ससुर से लड़कर और मारपीट कर ससुराल से भाग आई थी जिस कारण उसका दुल्हा किशन उसे तलाक दे दिया था।
राधिका की मम्मी ने रीता देवी से कहा कि 'उसमें बहुत गुस्सा है यदि कोई भी उससे उलझता है तो वह उसे अपने दाँत से काटती है और उसपर हाथ चला देती है। परिवार के कई सदस्यों ने उसे समझाने की कोशिश की पर वह किसी की बात सुनती नहीं है। अपनी जिंदगी और अपना भविष्य वह स्वंय बर्बाद कर रही है'।
आरती की मम्मी बसंती देवी ने राजा की माँ वैष्णवी से कहा कि 'हम आठ दस साल पहले भी सुने थे कि वह अपने भाई,चचेरी बहन व अपने मामा से लड़ जाती थी और उनपर हाथ चला देती थी लेकिन पुष्पा की माँ रामेश्वरी देवी पुष्पा को डांटने,एक दो थप्पड मारने के बजाय अपने बेटे,भतीजी व भाई को हीं डाँट देती थी जिससे पुष्पा का मन बढ़ जाता था। रामेश्वरी व उसके पति राजीव रंजन के अत्यधिक दुलार का हीं परिणाम है कि पुष्पा मनबढू हो गयी। अगर पुष्पा की माँ रामेश्वरी पुष्पा की गलतियों की सजा तत्काल देती, उसे दो-चार थप्पड मार देती एवं उसका मन नहीं बढ़ाती तो रामेश्वरी को यह दुर्दिन नहीं देखने पड़ते '।
अपने घर से निकलते हीं,कुछ दूर चलते हीं रामेश्वरी देखी कि कुछ महिलायें आपस में खुसुर-फुसुर कर रही है, तभी उन महिलाओं में से एक महिला कामिनी बोली कि हमलोग पुष्पा के ही बारे में बात कर रहे थे चाची कि उसे ऐसी गलती नहीं करनी चाहिये थी ।
तभी रामेश्वरी बोली कि यह सब मेरे अत्यधिक लाड-प्यार व दुलार का नतीजा है कि हम उसकी शुरुआती गलती से उसे किसी प्रकार की सजा,या गलती करने पर उसे दो-चार थप्पड मार नहीं पाये जिसकी सजा हम भोग रहे हैं और अंदर हीं अंदर कूढ रहें हैं।
मुहल्ले की सबसे बुजुर्ग औरत शान्ति देवी ने कहा कि''अब पछताये क्या होत है जब चिड़िया चुग गयी खेत"।"अब तो रामेश्वरी को अपनी की गयी गलती सजा भुगतना हीं पड़ेगा"।
----000--- अरविन्द अकेला
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ