ब्राह्मण, ठाकुर, बनिया किसी के गुलाम नहीं :-पंडित रावेन्द्र तिवारी
वरिष्ठ समाजसेवी आरक्षण विरोधी आंदोलन के पुरोधा के नाम से विख्यात भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष पं,रावेन्द्र तिवारी ने भाजपा के मध्यप्रदेश प्रभारी मुरली धर राव के द्वारा ब्राह्मण और बनिया को जेब में रखने की निंदा करते हुए आगाह किया कि इतना भी राजनीति के चक्कर में नीचे न गिर जाएँ कि भरी सभा में ही जूता चप्पल की बरसात हो जाए श्री तिवारी ने याद दिलाते हुए कहा कि यह वही मध्यप्रदेश है जो मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को भी आरक्षण तथा एस सी एस टी एक्ट में घेरते हुए चुरहट जिला सीधी में जूता चप्पल बरसाया था यह वही मध्यप्रदेश है जो नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा एक्ट्रोसिटी एक्ट में संशोधन करने पर सवर्णो का भारत बंद का आह्वान किया और इतिहास में अंकित कर दिया कि ब्राह्मण ठाकुर बनिया किसी भी राजनीतिक दल के गुलाम नहीं है ।
पंडित रावेन्द्र तिवारी ने कहा कि सामान्य वर्ग भाजपा के साथ सिर्फ इसलिए जुड़ा था क्यों की एक देश एक कानून का पं,स्वःश्री दीन दयाल उपाध्याय जी ने सपना दिखाया था किन्तु आज की भाजपा जातिवाद के मामले में सभी दलों को पीछे छोड़ दिया है ऐसे में मुरली धर राव के द्वारा ब्राह्मण ठाकुर बनिया को जेब में रखने की अभिलाषा सिर्फ अभिशाप ही साबित होगी यदि सामान्य वर्ग का इसी तरह से सोषण होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब देश गृह युद्ध में उलझ जाए और पड़ोसी देश इसका फायदा उठा ले जाएँ ।
मूल सिद्धांत से समझौता नहीं किया जाना चाहिए यदि भाजपा का गठन एक देश एक कानून के उद्देश्य से किया गया था तो पार्टी को उसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए न कि प्रधानमंत्री जैसे अति महत्वपूर्ण पद पर आसीन होकर यह कहना चाहिए कि आज एक अति दलित पिछड़ा वर्ग का गरीब यदि प्रधानमंत्री बना है तो वह बाबा भीमराव अंबेडकर की कृपा से संभव हुआ है यदि किसी महापुरुष की कृपा से ही पद मिल सकता था तो फिर राम मंदिर धारा 370 राष्ट्रवाद जैसे विषयों के ऊपर भाजपा को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था देश के सामान्य वर्ग को सबसे ज्यादा भाजपा के द्वारा लगातार छला गया है किन्तु अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि जो दुर्दशा सामान्य वर्ग की हो रही है उससे अब समाज अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और संकल्पित है कि जब तक आरक्षण तथा दलित एक्ट खत्म नहीं होता सामान्य वर्ग आयोग का गठन नहीं होता है तो जहाँ आरक्षण विरोधी राजनीतिक दल के प्रत्याशी होंगे उन्हें वोट किया जाएगा और प्रत्याशी नहीं होने की स्थिति में सिर्फ और सिर्फ सामान्य वर्ग नोटा को अपना हितैषी प्रत्याशी मान कर वोट करेगा और मुरली धर राव के जैसे हजारों उन नेताओं को जबाब देगा जो ब्राह्मण ठाकुर बनिया को अपने जेब में रखने की ख्वाहिश रखते हैं ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com