कवि जयराम जय को'शब्दाक्षर'सम्मान
-----------------------------------------------
साहित्य की प्रभुता से जनमानस को अवगत कराने एवं साहित्य के प्रचार प्रसार में विगत कई वर्षों से संलग्न राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर की कानपुर इकाई के तत्वाधान में शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि श्री रवि प्रताप सिंह जी (कलकता)के कानपुर आगमन पर कल सम्मान समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजन हितकारी नगर काकादेव में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता एवं संचालन जयराम जय जी ने किया।इस अवसर पर उनको शब्दाक्षर सम्मान प्रदान किया। गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि प्रताप सिंह के साथ रचनाकारों का सम्मान किया गया।
कवि गोष्ठी का प्रारंभ सुश्री नीरू श्रीवास्तव तथा मनीष मीत की वाणी वंदना से हुआ।
अन्य कवियो ने अपने सरस काव्य पाठ से गोष्ठी को रससिक्त कर दिया। कविता की विभिन्न विधाओं में कविताएं सुनकर उपस्थित श्रोता गण मंत्रमुग्ध हो गए ।
राजकुमार सचान जी के हास्य व्यंग
हम जीने की कला जानते हैं
तभी तो पत्नी का कहां मानते हैं
ने दर्शकों को गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया
वही नीरू श्रीवास्तव की
अपनी जिम्मेदारियों से
किनारा कैसे कर लूं
ने गोष्ठी में जान भर दी
राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह जी ने कार्यक्रम की सराहना की एवं इसी तरह साहित्य प्रचार प्रसार में संलग्न रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव, मनीष रंजन त्रिपाठी, संतोष सावन,मनीष मीत, श्रवण कुमार सिंधु, सैय्यद हसनैन, सुरेश साहनी, अनुराग सैनी मुकुन्द,शशांक फाल्के, उत्कर्ष अभी, दिनेश नीरज,तथा सुश्री शिवा प्रभारन आदि रचनाकारों ने अपनी कविताएं सुनाकर तालियां बटोरी।कार्यक्रम के संयोजक शब्दाक्षर जिलाअध्यक्ष अनुराग सैनी मुकुन्द जी ने सभी का धन्यवाद किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com