------------------------------
क्या-क्या देखे जमाने में,
हम तुम्हें क्या-क्या बतायें,
लगी तन-मन में चोट कितनी,
तुम्हें कहाँ-कहाँ दिखायें।
किस-किसने हमें दर्द दिये,
किसके तुम्हें हम नाम बतायें,
सारे लोग हैं मेरे अपने,
किनका हम नाम छुपायें।
संयुक्त परिवार को टुटते देखा,
माँ बाप को झुकते देखा,
बेटा-बहु निकल गये नालायक,
माता-पिता को बिलखते देखा।
भाई-भाई को लड़ते देखा,
आपस में कट, मरते देखा,
नहीं रहा अब वो प्रेम भाईचारा,
मानवता को सिसकते देखा।
बंदर-भालू को नाचते देखा,
मूर्ख को कथा वाचते देखा,
खत्म हो रहा सामाजिक सौहार्द,
इंसान इंसान को छाँटते देखा।
कितना बदल गया अब इंसान,
इसका गिर गया अब मान,
खत्म हो रही इंसानियत जहाँ से,
"अकेला"ने लोगों का दम घुटते देखा।
-------000----
अरविन्द अकेलाहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com