पुनीता देवी के मुखिया बनने से समस्त चित्रांश परिवार में खुशी
जितेन्द्र कुमार सिन्हा
सोनपुर पघारी पंचायत, बिरौल प्रखंड से मुखिया पद के लिए चित्रांश परिवार की पुनीता देवी विजयी हुई है। इस जीत से समस्त चित्रांश परिवार गौरवान्वित हुआ है।
25 नवम्बर को हुए चुनाव में मुखिया पद के लिए पुनीता देवी ने चुनाव लड़ी थी और संयोगवश उनका चुनाव चिन्ह कलम दवात था, इस जीत पर उन्होंने इसे भगवान चित्रगुप्त जी की आशीर्वाद मानते हुए समस्त क्षेत्र की जनता को इसके लिए धन्यवाद दी।
दरभंगा जिले में इस जीत को लेकर चर्चा है। मुखिया पुनीता देवी ने समग्र क्षेत्र के विकास के लिए काम करने की घोषणा की है और कहा है कि आने वाले वर्षों में जनता के लिए वे बेहतर काम करेंगी।
जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ क्रांफ्रेंस) के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने इस जीत पर बेहद खुशी जताते हुए कहा कि समाज अब जाग चुका है और अपना हक लेकर रहेगा।
जीकेसी आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष ब्रजेश के नेतृत्व में 30 नवम्बर (मंगलवार) को उनके सोनपुर स्थित निजी आवास पर जाकर उन्हें अंगवस्त्र और सम्मान पत्र से सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर आशुतोष ब्रजेश ने स्थानीय चित्रांशों को संबोधित करते हुए कहा कि समय आ गया है अब सभी चित्रांशों को राजनीतिक सहभागिता बढ़ानी होगी। जीकेसी प्रदेश अध्यक्ष नम्रता आनंद एवं मिडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने उक्त अवसर पर विश्व कायस्थ महासम्मेलन में शामिल होने का सभी चित्राशों से आह्वान किया।
उक्त अवसर पर धीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है, सबके सहयोग से ही हम आगे बढ़ेंगे।
उक्त अवसर पर निर्वाचित मुखिया पुनीता देवी, हरे कृष्ण चौधरी, धीरेन्द्र चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष, जदयू बिरौल, ललितेश कंठ प्रखंड उपाध्यक्ष, जदयू, गौराबौराम, मनोज लाल दास, सुनील कुमार लाल दास, निलाम्बर लाल दास,अभिलाष चौधरी, चंदन कुमार चौधरी, पवन कुमार लाल, रिशु कुमार लाल, आयूष चौधरी, चिन्मय चौधरी, रतन प्रसाद, जयनारायण सिंह, कुशेश्वर कुंवर, सुरेश, शिबू, शिव कुमार बमबम उपस्थित थे |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com