Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

करोड़पति निकली धनरुआ CDPO ज्योति कुमारी

करोड़पति निकली धनरुआ CDPO ज्योति कुमारी, पटना में 70 लाख तो भागलपुर में 25 लाख का फ्लैट

पटना से हमारे संवाददाता पियूष रंजन की खास खबर |
पटना के धनरूआ में पोस्टेड CDPO ज्योति कुमारी करोड़पति निकली। उसके पास पटना और भागलपुर में फ्लैट हैं। इन दोनों फ्लैट के खरीददारी और इसके डेकोरेशन पर खर्च को मिला दें तो कुल कीमत 1 करोड़ से ऊपर की है। ज्योति कुमार अपने परिवार के साथ पटना के आरपीएस मोड़ के पास फ्लैट में रहती है। जिसकी कीमत 70 लाख रुपए है।


इस फ्लैट के अंदर डेकोरेशन में मोटी रकम खर्च की गई है। उसका 25 लाख रुपए की कीमत का भागलपुर में फ्लैट है। इन बातों की पुष्टि स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की पड़ताल में हुई। टीम को फ्लैट से 4 लाख रुपए कैश भी मिले हैं।। कई बैंक खाते और लाखों के फिफ्स डिपॉजिट के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। साथ ही LIC और रियल स्टेट में लाखों रुपए के इन्वेस्टमेंट के भी सबूत मिले हैं। इन सब के अलावा ICICI बैंक में ज्योति कुमारी का एक लॉकर भी मिला है। इसे भी टीम खंगालेगी।

दरअसल, ADG नैयर हसनैन के निर्देश पर SVU की टीम ने CDPO के पटना वाले फ्लैट पर छापेमारी की। SVU का दावा है कि घंटों चली इस कार्रवाई के दौरान ज्योति कुमारी के ऊपर लगे आय से अधिक संपत्ति और ब्लैक मनी जमा कर दूसरे जगहों पर इंवेस्ट करने के आरोप सही पाए गए हैं। पब्लिक के जरिए SVU को धनरूआ की इस CDPO के काले कारनामों की जानकारी मिली थी। जिसके आधार एक इंटरनल जांच कराई गई थी। जिसमें सरकारी पद पर रहते हुए ज्योति कुमारी ने जमकर भ्रष्टाचार किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ