राज्यपाल ने राष्ट्रीय चित्रांकन प्रतियोगिता-2017 में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया
महामहिम राज्यपाल-सह-अध्यक्ष, बिहार राज्य बाल कल्याण परिषद्् श्री फागू चैहान ने राजभवन स्थित दरबार हाॅल में भारतीय बाल कल्याण परिषद््, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चित्रांकन प्रतियोगिता-2017 में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। पुरस्कार प्राप्त करनेवालों में आशादीप, दीघा, पटना की रूचि कुमारी एवं आर्यन सिंह शामिल हैं। राज्यपाल ने इन्हें मेडल, प्रमाण-पत्र एवं पाँच-पाँच हजार रूपये का चेक प्रदान किया। रूचि कुमारी के चित्रांकन का विषय ‘माई फेवरेट टाॅय’ एवं आर्यन सिंह का ‘काइट फ्लाईंग’ था।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री राॅबर्ट एल॰ चोंग्थू, राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण, बिहार राज्य बाल कल्याण परिषद् के उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव एवं कार्यकारिणी के सदस्यगण, आशादीप, दीघा घाट, पटना के प्राचार्य एवं शिक्षक, पुरस्कृत होनेवाले छात्र-छात्राएँ एवं उनके अभिभावकगण व अन्य लोग उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com