31 दिसंबर को होगा मगध विशेषांक का लोकार्पण
स्थानीय शक्ति नगर स्थित इनकम टैक्स अधिवक्ता भारती भूषण के आवास पर समकालीन जवाबदेही परिवार की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता डा सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह तथा संचालन डॉ कुमार वीरेंद्र ने किया। बैठक में सद्य: प्रकाशित समकालीन जवाबदेही के मगध विशेषांक के लोकार्पण संबंधी चर्चा की गई। डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने बतलाया की पत्रिका के प्रकाशन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उक्त पत्रिका का लोकार्पण 1 दिसंबर शुक्रवार को प्रियव्रत पथ स्थित आईएमए हॉल में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय तथा पटना विश्वविद्यालय के विद्वानों को भी आमंत्रित करने की योजना बनी। जानकारी देते हुए सुखद अनुभूति हो रही है कि इस अंक में मगध के इतिहास, भूगोल, संस्कृति, सभ्यता, नदी, झरने, मंदिर, लोक संस्कृति- नाटक नाटिका सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई है। उक्त बैठक में पुरुषोत्तम पाठक, धनंजय जयपुरी, भारती भूषण, अक्षय कुमार पांडेय उज्ज्वल रंजन, कुमारी पीहू एवं कुमारी समीक्षा इत्यादि उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com