Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भारत के वीर सिपाही

भारत के वीर सिपाही

भारत के वीर सिपाही
सरहद के सजग जवान
मातृभूमि पे जां लुटाते
सदा रखें देश की शान

गोला बारूद भाषा पढ़ते
देशप्रेम में रहते मतवाले
अटल सदा सीमा पर रहते
सरहद के वो रखवाले


विषदन्तो को तोड़ अरि के
रण में कौशल दिखलाते
सीना ताने सीमा पर जो
तूफानों से भिड़ जाते


भुजदंडो को उखाड़ फेंक
बैरी के छक्के छुड़ा देते
नैन दिखाने वाले अरि को
वो नाकों चने चबा देते


बाधाओं से भिड़ने वाले
सैलाबों में गोते लगाते हैं
देशप्रेम रग रग भर वीर
शत्रु पर भारी हो जाते हैं


जय हिंद का नारा गाते
वंदे मातरम गान जहां
जन्मभूमि पर मर मिटने का
जज्बा और बलिदान वहां


रग रग में रक्त मचलता
रणभूमि के उन राही में
वतन प्रेम की भरी भावना
भारत के वीर सिपाही में


भारत मां के श्री चरणों में
जो शीश अर्पण करते हैं
अमर सपूत भारत मां के
जोश सभी में भरते हैं


रमाकांत सोनी नवलगढ़
जिला झुंझुनू राजस्थान
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ