विनम्र श्रद्धांजलि कब तलक?
डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
कब तलक दुष्टों के साथ, हमदर्दी निभाएंगे,
कब तलक गाल पर चांटा, दूसरा बढ़ाएंगे?
सफेदपोश आतंकियों के हमदर्द, घर में छिपे,
कब तलक आतंकियों को, हम गले लगायेंगे?
सैनिकों की मौत पर जश्न मनाने वाले,
पाक चीन समर्थन का राग सुनाने वाले,
सत्ता के भूखे भेड़िए जो मुल्क को लूटते,
किसानों का भेष आंदोलन चलाने वाले।
कल भी देखा कुछ मौत का जश्न मना रहे थे,
सेना प्रमुख की मृत्यु पर खिलखिला रहे थे।
कब तलक सरकार उनको बर्दास्त करती रहेगी,
जो राष्ट्र की एकता अखंडता खतरे में ला रहे थे।
कभी सीएए एनआरसी कभी किसान बिल पर आंदोलन,
कभी धारा 370 समर्थन कभी तीन तलाक़ पर आंदोलन,
नहीं करता कोई आंदोलन राष्ट्रवाद या संविधान के हक में,
योग्यता को बिसरा कर यहां आरक्षण के हक में आंदोलन।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com