घाना की संसद में पक्ष-विपक्ष में चले लात घूसे
अक्करा। घाना की संसद में एक बिल पर बहस के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच विवाद हो गया। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि सदम में सांसदों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट टैक्स बिल पर बहस के दौरान विपक्ष के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद मामला बिगड़ता चला गया। विपक्षी सांसद चेयरमैन की कुर्सी तक पहुंच गए और मारपीट होने लगी।
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, जब सांसदों के बीच हाथापाई नहीं रुकी, तो सिक्योरिटी में तैनात मार्शलों ने बीच में आकर हालात संभालने की कोशिश की। मार्शलों के रोकने के बाद भी लड़ाई शांत नहीं हुई। जिसके बाद सदन को स्थगित करना पड़ा। घाना की सरकार ई-पेमेंट, यानी मोबाइल से होने वाले पेमेंट पर टैक्स लगाना चाहती है। इसके लिए वो संसद में बिल लेकर आई थी। इस बिल के समर्थन और विरोध में बराबर वोट पड़े, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com