हेलीकाॅप्टर क्रैष में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
- हेलीकाॅप्टर क्रैष में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत की धर्मपत्नी एवं अन्य 11 लोगों के निधन पर मुख्यमंत्री मर्माहत
पटना, 08 दिसम्बर 2021 को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हेलीकाॅप्टर क्रैष में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य 11 लोगों के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि इस हादसे से मर्माहत हूॅ। जनरल बिपिन रावत एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख, कर्तव्यपरायण अधिकारी एवं कुषल नेतृत्वकर्ता रहे, जिन्होंने अपनी काबिलियत और सतत् परिश्रम की बदौलत थल सेनाध्यक्ष के बाद देष के पहले चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ बनने का गौरव हासिल किया। जनरल बिपिन रावत ने अपने शानदार कैरियर में परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना पदक, विशिष्ट सेवा मेडल समेत कई सम्मान हासिल किए। उन्होंने कई कठिन सैन्य जरूरतों के वक्त चुनौतियों को सफलता में बदलने का अद्भुत कार्य किया। जनरल बिपिन रावत के निधन से भारत माता ने एक सच्चा सपूत खो दिया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com