Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जनजागृति का द्योतक पत्रकारिता

जनजागृति का द्योतक पत्रकारिता 

जहानाबाद । सच्चिदानंद शिक्षा एवं समाज कल्याण संस्थान के कक्ष में डॉ . सुधांशु शेखर मिश्र द्वारा संपादित हिंदी पत्रिका मगबन्धु ( अखिल ) का सूर्यतंत्र-मग विशेषांक संयुक्तांक लोकार्पण समारोह में जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन जहानाबाद के उपाध्यक्ष साहित्यकार व इतिहासकार ने कहा कि जनजागृति का द्योतक पत्रकारिता है । पत्रकारिता को जर्नलिज्म का लैटिन भाषा के जर्नल रूप है। 17वीं शताब्दी में यूरोपीय देशों में सरकारी कार्यों एवं गतिविधियों के प्रतिदिन के विवरण लिखकर रखे जाते थे। जिसे जर्नल कहा जाता था। हिंदी के पत्रकारी से पत्रकारिता का विकास है। पत्रकारिता में सूचनाओं , जानकारियों को प्रेषित किया जाता है। उसी प्रकार एक पत्र में सूचनाओं अथवा जानकारियों को लिखकर दूसरे तक प्रेषित किया जाता है । पत्रकारिता में व्यक्तिगत या औपचारिक पत्रों के सभी स्वरूपों को शामिल माना जा सकता है। विकास के क्रम में पत्रकारिता आज इतनी लंबी दूरी तय कर चुकी है कि उसे किसी एक परिभाषा में समेटना आसान नहीं है। दबाव और प्रभाव के जनहित में निष्पक्षता से और सम्यक आचारण के साथ सत्य को सबके सामने लाने के लिए चुनौति पूर्ण उत्तरदायित्व पत्रकारिता है।जन सूचना जनसंचार और जन रंजन करना तथा जनसाधारण तक समाचार का विचार संप्रेषण हेतु संचालित माध्यमों समाचार पत्र पत्रिका रेडियो और टीवी आदि के संपादन मुद्रण प्रकाशन संयोजन तथा प्रसारण आदि की विद्या व कला पत्रकारिता है। पत्रकारिता का संबंध पत्रकार की उस कर्म से है जिससे तत्कालिक घटनाओं और समस्याओं का सबसे अधिक सही और निष्पक्ष विवरण जनता के समक्ष प्रस्तुत करें और जन मन जागृत करने का श्रम करें। मग बंधु ( अखिल ) में सूर्य तंत्र विशेषांक में भगवान सूर्य विभिन्न प्रकार का रूप एवं सौर धर्म की व्यापकता का वर्णन समाहित है । इस अवसर पर जिला किसान संगठन जहानाबाद के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह , अप्पू आर्ट्स के निदेशक अजय कुमार विश्वकर्मा , संस्थान के कार्यक्रम पदाधिकारी पप्पू कुमार , पी ए बी के सेवानिवृत्त पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार मिश्र , उर्वशी , प्रियंका आदि ने हिंदी पत्रकारिता एवं मगबन्धु में वर्णित सूर्य तंत्र पर अपने अपने विचार प्रकट किए ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ