प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (तीनो सेना के प्रमुख) जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत व सेना के उच्चाधिकारियों के हेलिकॉप्टर क्रैश से शहीद होने पर पूरा देश शोकातुर हो उठा ।
इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि यह हादसा बुधवार दोपहर तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ ।
बताया कि भारतीय जन महासभा के द्वारा अपने व्हाट्सएप ग्रुप में बुधवार की रात्रि व बृहस्पतिवार की प्रातः श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
इस श्रद्धांजलि सभा में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से भारतीय जन महासभा के अनेक लोगों ने जनरल बिपिन रावत समेत शहीद हुए सभी लोगों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।
श्रद्धांजलि सभा मे आशंका व्यक्त की गयी कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के हेलीकाप्टर का क्रैश होना हादसा नहीं हो सकता । राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के समकक्ष सुरक्षा होती है । प्रत्येक वह चीज जो वे इस्तेमाल करते हैं , कई-कई बार जांची व परखी जाती है । अगर यह चूक है तो सेना के अधिकार के परमाणु बम भी चूक के शिकार हो सकते हैं ।
इस प्रकार यह गहन चिंतन का विषय है ।
यह दुर्घटना नहीं बल्कि सोची समझी साज़िश लगती है और इसका खुलासा शीघ्र ही हो जाएगा ।
कहा गया कि विदेशी ताकतों और घरेलू साज़िशों के शिकार हुए है जनरल बिपिन रावत ।
जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से उनके निधन पर सोशल मीडिया में देश के गद्दार लोग खुशियां जाहिर करते हुए लिख रहे हैं कि करनी का फल मिला है व कर्मों का फल है ।
भारतीय जन महासभा के द्वारा प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए जिससे आने वाले समय में कोई भी इस प्रकार अपने देश के विरुद्ध आचरण नहीं कर सके ।
यह नितांत आवश्यक है ।
यह भी आवश्यकता है कि ऐसे लोगों को देश निकाला दिया जाए ।
विदित हो कि 29 सितंबर 2016 को पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक कर कई आतंकी शिविरों को नष्ट करने का महान कार्य जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में हुआ था ।
यह सर्जिकल स्ट्राइक उरी में सेना के कैंप और पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमले में कई जवानों के शहीद हो जाने के बाद सेना ने यह बड़ी कार्रवाई की थी ।
जनरल रावत के नेतृत्व में भारतीय सेना ने देश की सीमा के पार जाकर आतंकी शिविर को ध्वस्त कर कई आतंकियों को ढेर किया था ।
सभा में ईश्वर से प्रार्थना की गई कि इस हादसे के शिकार व बुरी तरह घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जो हॉस्पिटल में मौत से जंग लड़ रहे हैं , उन्हें बचा ले ।
इस श्रद्धांजलि सभा में संरक्षक द्वय श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल (जमशेदपुर) , श्री अरुण कुमार अग्रवाल (कोलकाता) व राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार के अलावे जमशेदपुर से अशोक कुमार ठकराल , प्रमोद कुमार खीरवाल , संतोष कुमार मिश्रा , कमल कुमार नरेड़ी , मिथिलेश कुमार ,
आदित्यपुर जिला सरायकेला-खरसावां से बसंत कुमार सिंह ,मेघालय से डॉ अवधेश कुमार अवध ,जयपुर राजस्थान से ओम प्रकाश अग्रवाल ,जोरहाट असम से डॉ रुनु बरुवा 'रागिनी' ,शाहदरा दिल्ली से श्रीमती अर्चना वर्मा , कलियावर असम से श्रीमती कल्पना देवी आत्रेय ,वाराणसी से डॉ रंजना श्रीवास्तव ,रतलाम मध्य प्रदेश से श्रीमती पूनम ढलवानी ,पटना बिहार से अंकेश कुमार , भागलपुर बिहार से श्रीमती लक्ष्मी सिंह ,पाकुड़ से कृष्णा कुमार साहा व संजय सिंह ,गोड्डा झारखंड से दिवाकर मंडल व बासुदेव पंडित ,बक्सर बिहार से अजय सिंह व सुश्री नितु सिंह ,गमहरिया जिला सरायकेला-खरसावां से आनंद सिन्हा ,गोंडा उत्तर प्रदेश से सत्येंद्र पांडेय 'शिल्प' ,कोलकाता से श्रीमती शालिनी सोंथालिया ,नोनिया बेंगलुरु कर्नाटक से डॉ चंपा प्रिया ,नागपुर महाराष्ट्र से श्रीमती अनुसूया अग्रवाल ,शेगांव महाराष्ट्र से नीलेश मुरारका , सेंधवा मध्य प्रदेश से सुमित अग्रवाल ,सिंगापुर से श्रीमती बिदेह नंदनी चौधरी युगांडा अफ्रीका से श्री नित्यानंद शर्मा ,दरभंगा बिहार से आर. के. राही व चंद्र मोहन पोद्दार ,अजमेर राजस्थान से श्रीमती मधु खंडेलवाल 'मधुर' ,तिनसुकिया असम से डॉ ऋतु गोयल सरगम ,नई दिल्ली से हरीश चंद्र आर्य , पुणे महाराष्ट्र से श्रीमती शारदा अग्रवाल ,मेरठ उत्तर प्रदेश से श्रीमती लक्ष्मी गोसाईं ,गुवाहाटी असम से श्रीमती अंशु शारडा ,महासमुंद छत्तीसगढ़ से ओम प्रकाश चंद्राकार आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया । भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय सचिव अजय सिंह (शिक्षक) ने अपने विद्यालय राजकीय आदर्श म. विद्यालय नवानगर, बक्सर बिहार में छात्रों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी ।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शशीकांत,रतन कुमार,राज कुमार, अंकित कुमार, अंशु कुमार, हर्ष दीप, विकास कुमार, ओमप्रकाश, राकेश कुमार,आशीष कुमार, भोला कुमार,शीवम कुमार,हीरा कुमार आदि छात्रों के नाम सम्मिलित हैं ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com