हिंदी सहित के सशक्त हस्ताक्षर जनकीबल्लभ शास्त्री
मुजफ्फरपुर । देश प्रेम और नारी चेतना के रचनाकार आचार्य जानकी बल्लभ शास्त्री की रचनाएं विपुल संसार संसार सहित्यकी विधाओं में समृद्ध है । निराला निकेतन मुजफ्फरपुर परिसर में अवस्थित जनकीबल्लभ शास्त्री की स्मारक के समक्ष बेला पत्रिका के तत्वावधान में आयोजित महावाणि स्मरण कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । महावाणि स्मरण में राउरकेला उड़ीसा के गीतकार एवं आलोचक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि शास्त्री जी की सरलता , लयात्मकता और सामाजिक मिथकीय परंपरा की मर्यादा पीने आप में विशिष्ट है । जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन जहानाबाद के उपाध्यक्ष साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि शास्त्री जी छयावाद के अंतिम स्तम्भ है । इनकी रचनाओं में आध्यात्म ,देश भक्ति और नारी चेतना का प्रतिविम्ब है । मुजफ्फरपुर के साहित्यकार व कवि गण में डॉ. संजय पंकज ,डॉ. विजय शंकर मिश्र , अखिल भारतीय आदित्य परिषद के अध्यक्ष अंजनी कुमार पाठक , नरेंद्र मिश्र धोवहंवाला , डॉ पुष्पा प्रसाद ,अरुण कुमार तुलसी ,सत्येन्द्र कुमार सत्येन ,नंदकुमार आदित्य , आलोक कुमार आदि ने कविता पाठ कर श्रोताओं को झुमाया । इस अवसर पर अविनाश तिरंगा , एच एल गुप्ता ,गार्गी श्रीवास्तव आदि ने अपने अपने विचार प्रकट किए । समारोह समापन के बाद साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने आचार्य प्रवर जानकी बल्लभ शास्त्री जी की पुत्री गीतकार शैलबाला मिश्रा से मुलाकात कर शास्त्री जी की कीर्तियाँ एवं रचनाओं को भूल विखरे यादों का स्मरण किया ।तुलसी ,सत्येन्द्र कुमार सत्येन ,नंदकुमार आदित्य , आलोक कुमार आदि ने कविता पाठ कर श्रोताओं को झुमाया । इस अवसर पर अविनाश तिरंगा , एच एल गुप्ता ,गार्गी श्रीवास्तव आदि ने अपने अपने विचार प्रकट किए । समारोह समापन के बाद साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने आचार्य प्रवर जानकी बल्लभ शास्त्री जी की पुत्री गीतकार शैलबाला मिश्रा से मुलाकात कर शास्त्री जी की कीर्तियाँ एवं रचनाओं को भूल विखरे यादों का स्मरण किया ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com