राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व॰ अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व॰ अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में पाटलिपुत्रा पार्क, पटना स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भी स्व॰ अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, विधानसभाध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन,
जल संसाधन व सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, सांसद डाॅ॰ संजय जायसवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद
श्री रविशंकर प्रसाद, सांसद श्री रामकृपाल यादव, विधायक श्री नन्द किशोर यादव, विधायक श्री संजीव चैरसिया एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी माल्यार्पण किया तथा स्व॰ वाजपेयी जी के प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित की।
समारोह में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन किया गया तथा भजन व गीत प्रस्तुत किए गए। हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com