हम हैं हिन्दु अपने हिन्दुस्तान के
हम हैं हिन्दु अपने हिन्दुस्तान के,
रखते हैं सद्विचार ,संस्कार,
हम हैं युगों-युगों से सनातन,
रखते हैं उच्च आदर्श, विचार।
हम किसी को काफिर नहीं समझते,
नहीं करते दुसरे धर्म से दुर्व्यवहार,
बसुधैव कुटुंबकम में विश्वास हमारा,
समझते सबको अपना परिवार।
अधिनायकवादी सोच नहीं रखते,
नहीं रखतेआतंकवादी विचार,
जिस देश, धरा पर हम जन्म लेते हैं,
करते उस धरा से प्यार।
कई धर्म मेरे सामने पले बढ़े हैं ,
अपनी ऊँचाई पर नित्यदिन चढ़ें हैं,
नहीं करते हम भेदभाव किसी से,
नहीं करते किसी पर जुल्म,अत्याचार ।
सभी जीवों पर दया हम करते,
दिल में रखते उदारवादी विचार,
पर हमसे जो टकराता कोई,
मिलती उसे मौत व हार।
नहीं सिखाते हम भेदभाव ,नफरत,
नहीं करते हम किसी का तिरस्कार ,
बसता हमारे दिल में प्रेम-भाईचारा,
करते हम सबसे सद् व्यवहार।
सभी जीवों पर दया हम करते,
उनके लिये हम जीते-मरते,
देवी-देवता मेरे घर-द्वार जन्म लेते हैं,
देते हैं हमें प्रेम,करूणा,दया,संस्कार।
हम सदैव देवी-देवता की पूजा करते,
उनमें अपनी प्रेम-आस्था रखते,
बनी रहे हिन्दुओं में प्रेम-भाईचारा,
बना रहे उनका सनातन संसार।
------000-----
अरविन्द अकेला
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com