न्यूयॉर्क की इमारत में लगी भीषण आग, नौ बच्चों समेत 19 की मौत
न्यूयार्क। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार न्यूयार्क शहर के ब्रोंक्स में एक आवासीय अपार्टमेंट की इमारत में भीषण आग लगने से नौ बच्चों सहित कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। वहां के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि यह शहर के लिए एक भयावह, दर्दनाक क्षण है, उन्होंने कहा कि 32 से अधिक लोग हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।मेयर ने बताया कि इस अग्निकांड को न्यूयार्क के सबसे भयानक हादसों में गिना जाएगा। उन्होंने कहा कि यह देश की सबसे बुरी घटनाओं में से एक गिनी जाएगी। आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की 200 गाड़ियां पहुंचीं। आग की यह घटना ब्रोंक्स जू के पश्चिम में स्थित एक 19 मंजिला इमारत में लगी। आग दिन के करीब 11 बजे दूसरी एवं तीसरी मंजिल से फैलनी शुरू हुई थी। अपार्टमेंट में आग कैसे लगी, इसकी वजह का अभी पता नहीं लग सका है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com