2017 के बाद उत्तर कोरिया को अब क्यों पड़ी बैलेस्टिक मिसाइल लान्च करने की जरूरत
सिओल। उत्तर कोरिया ने जापान सागर की तरफ दो शार्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल लान्च कर बड़ा संकेत देने की कोशिश की है। इस मिसाइल लान्च से जहां दक्षिण कोरिया और जापान की चिंता बढ़ी है वहीं अमेरिका भी हैरान हो गया है।
ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उत्तर कोरिया अपने मिसाइल प्रोग्राम के चलते पहले से ही कड़े प्रतिबंध झेल रहा है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जिस तरह से उसकी अर्थव्यवस्था की बदहाली की खबरें सामने आई हैं उसको देखते हुए इस माह में चार बार मिसाइल टेस्ट करना अपने आप में कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है। आपको बता दें कि वर्ष 2017 में आखिरी बार उत्तर कोरिया ने बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था, जिसको सफल बताया गया था। तब के बाद अब उत्तर कोरिया ने बैलेस्टिक मिसाइल लान्च की है वो भी एक नहीं दो। ये मिसाइल चार मिनट के अंतराल पर प्योंगयोंग एयरफील्ड से लान्च की गई थीं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com