होंडा ने लाँच की नई 2022 सीबी 300 आर
दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मिड साइज मोटरसाइकिल के बाजार में नयी 2022 सीबी 300 आर पेश की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम शुरूआती कीमत 2.77 लाख रुपए है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।कंपनी ने दिसंबर में इंडिया बाइक वीक के दौरान होंडा नियो-स्पोट्र्स कैफे से प्रेरित 2022 सीबी300 आर का अनावरण किया था। कंपनी के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अत्सुशी ओगाता ने कहा कि अपने उपभोक्ताओं के लिए होंडा के भरोसे एवं प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाते हुए आखिरकार 2022 सीबी300आर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अपनी शुरूआत से ही यह इंजीनियरिंग के ऊंचे मानकों पर आधारित रही है। होंडा सीबी 300 आर में भारत स्टेज- छह 286सीसी डीओएचसी 4-वॉल्व लिक्विड कूल्ड सिलिंडर इंजन के साथ पीजीएम एफआई टैकनोलॉजी दी गयी है। (हिफी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com