पश्चिमी अफगानिस्तान में भूकंप से 26 की मौत
काबुल। अफगानिस्तान के लोगों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। तालिबान अधिग्रहण के बाद आर्थिक संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान पर अब प्रकृति ने भी अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। पश्चिमी अफगानिस्तान में देर रात भूकंप से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई हैं। क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है। अल जजीरा ने बताया कि सोमवार देर रात को 5.3 तीव्रता के भूकंप के बाद तुर्कमेनिस्तान की सीमा से लगे पश्चिमी प्रांत में सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए। प्रांत के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसियों को बताया कि कादिस जिले में कई घरों की छतें गिरने से पीड़ितों की मौत हो गई। कई लोग मलबे के नीचे दब गए। प्रवक्ता ने कहा कि भूकंप में मारे गए 26 लोगों में पांच महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पहले भूकंप के दो घंटे बाद क्षेत्र में 4.9 तीव्रता का दूसरा भूकंप का झटका महसूस किया गया। अल जजीरा ने बताया कि आपातकालीन मामलों के राज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की। मंत्रालय ने बताया कि कहा कि 700 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भूकंप से मुकर जिले के निवासियों को भी नुकसान पहुंचा है, लेकिन अभी नुकसान की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com