टोंगा में 27 घंटे तक सुनामी में तैरा दिव्यांग
वेलिंगटन। प्रशांत द्वीपीय देश टोंगा में बीते दिनों ज्वालामुखी विस्फोट के बाद आई सुनामी ने भयानक तबाही मचाई है। एयरपोर्ट पर जमा राख को साफ किए जाने के बाद आखिरकार 20 जनवरी को पेयजल और अन्य सामग्री के साथ पहली सहायता उड़ानों को रवाना किया गया। लगभग 1 लाख की आबादी वाला यह देश दो दिनों तक पूरी दुनिया से कट गया था। इस दौरान तेज लहरों से समुद्र में बहे एक दिव्यांग शख्स ने 27 घंटे तक तैरकर खुद की जान बचाई। ठीक से चलने में असमर्थ इस शख्स ने दावा किया है कि उसने 7.5 किलोमीटर तैरकर खुद को मुख्य द्वीप पर वापस ले आया। इस कारनामे के बाद शख्स को ‘रियल लाइफ एक्वामैन’ के नाम से बुलाया जा रहा है। ‘द इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, टोंगन मीडिया एजेंसी ब्रॉडकॉम ब्रॉडकास्टिंग को दिए एक रेडियो इंटरव्यू में लिसाला फोलाऊ नाम के इस शख्स ने बताया कि वह 60 लोगों की आबादी वाले अटाटा द्वीप पर रहता है। शनिवार को शाम सात बजे के आसपास ज्वालामुखी विस्फोट के बाद आई सुनामी की तेज लहरें उसे समुद्र में बहाकर ले गईं। फोलाऊ ने कहा कि ज्वालामुखी विस्फोट के समय वह अपने घर को पेंट कर रहा था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com