कजाकिस्तान में हुए सामूहिक दंगों की बड़े पैमाने पर होगी जांच नूर-सुल्तान।

कजाकिस्तान में हुए सामूहिक दंगों की बड़े पैमाने पर होगी जांच नूर-सुल्तान। 

पिछले दिनों कजाकिस्तान में हुए सामूहिक दंगों की कजाख कानून प्रवर्तन एक बड़ी जांच करेगा और विश्व समुदाय इसकी रिपोर्ट पेश करेगा। सुबह कजाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने आगे इस बात पर जोर देते हुए कहा कि देश को बड़े आतंकी समूहों द्वारा लक्षित किया गया था। मंत्रालय ने टेलीग्राम पर प्रकाशित एक बयान में कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को मौजूदा स्थिति के कारणों की बड़े पैमाने पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इस जांच के परिणाम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पेश किए जाएंगे। मंत्रालय ने मीडिया से कजाकिस्तान में अशांति के बारे में जानकारी को लोगों के सामने तोड़-मरोड़ कर पेश न करने का आह्वान किया। (हिफी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ